सौसर : कांग्रेस संगठन में नई नियुक्तियां, मनरेगा मुद्दे पर रणनीति को लेकर बैठक संपन्न
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय सौसर में आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेशभर में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर मनरेगा के मुद्दे को लेकर प्रस्तावित विरोध कार्यक्रम एवं संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत तथा वार्ड कमेटियों के गठन पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन को मजबूत करने की दिशा में नई नियुक्तियों की घोषणा की गई। नगर कांग्रेस कमेटी सौसर में समन्वयक पद पर सुनील भांगे, अध्यक्ष पद पर संजय ठाकरे तथा कार्याध्यक्ष पद पर विलास बुले एवं आसिफ पठान को नियुक्ति प्रदान की गई।

इसी प्रकार क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी रंगारी के अध्यक्ष पद पर रमाकांत घोरमारे तथा कार्याध्यक्ष पद पर प्रदीप विरखरे एवं धोंडबा चटप को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी खैरी तायगांव में अध्यक्ष पद पर गणेश चौधरी और कार्याध्यक्ष पद पर बाबा बागड़े एवं अविनाश ताजने को नियुक्त किया गया।
बैठक में जिला प्रभारी गंगा प्रसाद तिवारी, विधायक विजय चौरे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जतन उइके, समन्वयक भागवत महाजन, सह-प्रभारी सुरेश कपाले, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेहा जोगी, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र येमदे सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा युवराज जिचकार, विलास जोगी, अतुल जुननकर, चंद्रशेखर गुर्वें सहित कांग्रेस के समस्त आनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
वक्ताओं ने कहा कि इन नियुक्तियों से कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और पार्टी ग्राम पंचायत स्तर तक मजबूती के साथ मनरेगा सहित जनहित के मुद्दों पर जनता की आवाज बुलंद करेगी।


















Leave a Reply