*थाना समाधान दिवस में उमड़ी फरियादियों की भीड़, एसपी सोनभद्र ने स्वयं सुनीं समस्याएं-*
*महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल: थाना बीजपुर में पिंक बूथ का शुभारंभ-*
*सर्द मौसम में पुलिस की मानवीय पहल, असहाय व्यक्तियों को वितरित किए गए कम्बल*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

*एसपी सोनभद्र ने किया थाना बीजपुर का विस्तृत निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
आज दिनांक 10.01.2026 को थाना बीजपुर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के आगमन पर सलामी गार्द द्वारा विधिवत सलामी दी गई, जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभिवादन स्वरूप स्वीकार किया गया।
*थाना समाधान दिवस*
आज जनपद सोनभद्र के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का व्यापक आयोजन किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा थाना बीजपुर पर उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गंभीरतापूर्वक अवलोकन किया गया।
थाना समाधान दिवस के दौरान आमजन द्वारा भूमि/राजस्व विवाद, पारिवारिक विवाद, मारपीट, अवैध कब्जा, रास्ते के विवाद एवं अन्य स्थानीय समस्याओं से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत की गईं। प्रत्येक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुनते हुए अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
विशेष रूप से भूमि एवं राजस्व से संबंधित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए तथ्यों की जांच करने, दोनों पक्षों को सुनने तथा नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकरण में अनावश्यक विलंब न किया जाए तथा शिकायत की प्रगति से फरियादी को समय-समय पर अवगत कराया जाए।
*कम्बल वितरण कार्यक्रम-*
इसी क्रम में थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना बीजपुर परिसर में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के बुजुर्ग, असहाय एवं जरूरतमंद नागरिकों को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा कम्बल वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल लगभग 500 व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के संबंध में जानकारी दी गई तथा पुलिस से निर्भीक होकर संपर्क करने हेतु प्रेरित किया गया। इस पहल की उपस्थित जनसमुदाय द्वारा सराहना की गई।
*थाना बीजपुर का निरीक्षण*
कम्बल वितरण कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना बीजपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, अभिलेख, मालखाना, हवालात, साफ-सफाई एवं कानून-व्यवस्था से संबंधित व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया तथा संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही फरियादियों के साथ शालीन व्यवहार, समयबद्ध निस्तारण एवं जनविश्वास बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।
*पिंक बूथ का उद्घाटन*
आज दिनांक 10.01.2026 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा की उपस्थिति में स्कूली एवं कॉलेज की छात्राओं द्वारा बीजपुर मार्केट में नव निर्मित पिंक बूथ का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।
महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से स्थापित इस पिंक बूथ के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को एक सुरक्षित, संवेदनशील एवं सहयोगात्मक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे निर्भीक होकर अपनी समस्याएं एवं शिकायतें पुलिस के समक्ष रख सकेंगी।
















Leave a Reply