Advertisement

सोनभद्र -संदिग्ध परिस्थितियों में बीस बीघा धान का पुआल जलकर हुआ राख,*

*संदिग्ध परिस्थितियों में बीस बीघा धान का पुआल जलकर हुआ राख,*

 

 

*एक साथ कई किसानों के पुआल में आग लगने से मचा हड़कंप,किसान चिंतित*

 

 

करमा सोनभद्र /अरविंद कुमार

सोनभद्र करमा थाना क्षेत्र के घेवरी गांव में बीती रात लगभग दस बजे के आस पास गांव के पांच किसानों के पुआल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। रात्रि में गेहूं की सिंचाई कर रहे किसानों ने शोर मचा कर लोगों को आवाज दी देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन सफलता नहीं मिली आग की तेज लपटों के आगे बेबस नजर आए ग्रामीण।

खेत की सिंचाई कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पहले एक पुआल में आग लगी जब लोग उधर दौड़े तो दूसरी पुआल में आग लगी देखते देखते चार पांच पुआल में आग लग गई और सब जलकर राख हो गया इस आगजनी में किसानों का हजारों का नुकसान हो गया है पशुओं को चारे की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

रात्रि में ही किसी ने डायल 112 और दमकल को सूचना दी जबतक दमकल की गाड़ी आती उससे पहले ही पुआल जलकर राख हो गया इस प्रकार की आगजनी से अन्य किसान भी डरे सहमे हुए हैं की आखिर एक साथ कई पुआलों में आग लगी कैसे किसने आग लगाई ये सब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!