गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“एसडीएम सदर ने अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के तहत दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया का लिया जायजा”

“मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बूथों पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, आमजन को समय से दावा-आपत्ति दर्ज कराने के लिए किया जागरूक”
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
(सुलतानपुर)मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद में अनन्तिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावे एवं आपत्तियों की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी सदर बिपिन कुमार द्विवेदी ने विभिन्न मतदान बूथ स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से मतदाता सूची, प्राप्त दावों व आपत्तियों तथा उनके निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली और अभिलेखों की गहन समीक्षा की।

एसडीएम सदर ने मौके पर मौजूद नागरिकों को जागरूक करते हुए बताया कि यदि किसी मतदाता के नाम, आयु, पता अथवा अन्य विवरण में त्रुटि हो, या किसी पात्र व्यक्ति का नाम सूची में शामिल न हो, तो वह निर्धारित प्रारूप में समय-सीमा के भीतर दावा अथवा आपत्ति दर्ज करा सकता है। उन्होंने यह भी अपील की कि कोई भी मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे, इसके लिए समय रहते आवश्यक कार्रवाई करें।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाए और सभी आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

इस मौके पर नायब तहसीलदार दुर्गेश यादव, लेखपाल सदर अखिलेश सिंह, भृगदेव तिवारी समेत राजस्व कर्मी मौजूद रहे।














Leave a Reply