बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से हजारों की सम्पत्ति जलकर राख
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

सोनभद्र जिले के विकास खंड नगवां के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पड़री में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से हजारों की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। बता दें कि रामजग पुत्र स्व बेचन मौर्य की पड़री में जमीन है। वहीं पर घर बना कर पूरे परिवार सहित रहते हैं। सोमवार की दोपहर अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे पूरी सम्पत्ति जलकर राख हो गई।इस आगजनी में लगभग पचास हजार का नुक़सान हुआ है।इसकी जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है।

















Leave a Reply