पेयजल प्रदूषण दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु नगर निगम आयुक्त ने वार्डवार दल किया गठित
सुरज उपाध्याय,की, रिपोर्टर सत्यार्थ न्यूज,

पेयजल की प्रारंभिक बैक्टीरियोलॉजिकल उपचारित जल की उपभोक्त स्तर पर करे जांच -सविता प्रधान
सिंगरौली 5 जनवरी 2026/ नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के कुछ शहरों में पेयजल प्रदूषण की दुर्घटनाएँ को संज्ञान लेकर तथा जन स्वास्स्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुयें ऐसी परिस्थितियों की पूर्व पहचान एवं उनके रोकथाम के उद्देश्य से नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्रान्तर्गत पेयजल की नियमित एवं त्वरित जांच सुनिश्चित करने एवं पेयजल गुणवत्ता परीक्षण की हाइड्रोजन सल्फाइड टेस्ट किट के माध्यम से लागू किया करते हुये निगमायुक्त श्रीमती प्रधान के द्वारा सहायक यंत्री जल प्रदाय मोरवा बैढ़न, मेसर्स चन्द्रा निर्माण प्रायवेट लिमिटेड को पेयजल प्रदूषण की रोकथाम हेतु निर्देश दिए गए है कि शहर में पेयजल की प्रारंभिक बैक्टीरियोलॉजिकल जाच कर परीक्षण जल स्त्रोत, उपचारित जल एवं उपभोक्त स्तर पर किया जाए। जल स्त्रोतों ,ओव्हर हेड टैंक , जल वितरण नेटवर्क, अंतिम बिन्दु एवं संवेदनशील पुरानी बस्तियों एवं सीवर प्रभावित क्षेत्र में सैपलिंग करे। पेयजल परीक्षण प्रक्रिया नियमित रुप से करे। उन्होने निर्देश दिए है कि टेस्ट रजिस्टर कम्प्यूटर पर संधारित करते हुयें सैम्पल की तिथि स्थान एवं परिणाम अनिवार्य रूप से उल्लेख करे। शहर के नागरिकों को पेयजल की स्वच्छता, उबाल कर पानी उपयोग करने एवं संदिग्ध जल की सूचना देने हेतु जागरुक अभियान चलाने के साथ ही निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के साथ ही लापरवाही की स्थिति में संबंधितो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
साथ ही निगमायुक्त श्रीमती प्रधान के द्वारा इन्दौर नगर में हाल ही में घटित जलदूषण की गंभीर घटना को दृष्टिगत रखते हुये नगर पालिक निगम सिंगरौली में पेयजल आपूर्ति एवं सीवरेज प्रणाली को पूर्णतः सुरक्षित, स्वच्छ एवं मानकों के अनुरुप संचालन के देख-रेख एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित कर 24 घण्टे कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियो कर्मचारियों की तैनाती की गई जिसके तहत नगर निगम के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 11 तक सहायक यंत्री आलोक टीरू इसी तरह से नगर निगम के वार्ड क्रमांक 12 से 27 में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सहायक यंत्री दिनेश तिवारी को तैनात किया गया है। निगमायुक्त के द्वारा वार्ड क्रमांक 28,29,30 तथा 42 से 45 तक पेयजल आपूर्ति की निगरानी हेतु एस.एन द्विवेदी सहायक को तैनात किया है। उन्होने वार्ड क्रमांक 31 से 41 तक में पेयजल आपूर्ति की निगरानी हेतु सहायक यंत्री अभयराज सिंह को तैनात करते हुयें निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त दल अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत तत्काल कन्ट्रोल रुम गठित कर जल प्रदाय एवं सीवरेज कार्य पर प्रभावी नियंत्रण रखते हुये प्राप्त शिकायतों और समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करेगें तथा समस्त कार्यवाही के प्रभारी अधिकारी श्री संतोष पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री को पालन प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करेगे।
साथ ही आयुक्त श्रीमती प्रधान के द्वारा नगर वासियो से आग्रह किया गया है कि जल प्रदाय कार्य में पेयजल प्रदूषण आदि की समस्या होने पर निगम में स्थापित कन्ट्रोल रुम मोबाईल नम्बर 7610107107 तत्काल अवगत कराये ताकि समय पर समस्याओ का समाधान किया जा सके। साथ ही नगर वासियो को सुझाव दिया गया है कि पानी उबालकर पिये, खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन और पानी से हाथ अच्छी तरह धोएं, हमेशा ताज़ा बना हुआ और गर्म खाना ही खाएं। भोजन को हमेशा ढककर रखें, चिकित्सक की सलाह पर दी गयी दवाई का उपयोग पूर्ण उपचार अवधि तक करें यदि पेट दर्द, उल्टी, दस्त या बुखार हो, तो तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करेंओ.आर.एस. घोल का सेवन करें अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सतर्क एवं जागरूक रहे।















Leave a Reply