*थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल एवं अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कोहरौल पानी टंकी के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।
उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0–04/2026, धारा 317(2), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस एवं धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्त नदीम खान पुत्र मुस्तकीम, निवासी शर्मा कॉलोनी बैढ़न, थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली (मध्यप्रदेश), उम्र लगभग 22 वर्ष ने पूछताछ में बताया कि बरामद मोटरसाइकिल को उसने दिनांक 14.12.2025 की रात्रि में रायगढ़ दानेपारा लाल टंकी के पास से चोरी किया था।
अभियुक्त ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के उद्देश्य से वह ग्राहक की तलाश में था तथा पुलिस से बचने के लिए मोटरसाइकिल (टीवीएस रेडॉन) की नम्बर प्लेट को छलपूर्वक कूटरचित फर्जी नम्बर से बदल दिया था। अभियुक्त ने यह भी स्वीकार किया कि वह इस प्रकार की चोरी की घटनाएँ पूर्व में भी करता रहा है तथा अपनी सुरक्षा के लिए अवैध असलहा रखता है, जिससे पकड़े जाने की स्थिति में लोगों को डरा-धमकाकर मौके से फरार हो सके।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
नदीम खान पुत्र मुस्तकीम, निवासी शर्मा कॉलोनी बैढ़न, थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली (मध्यप्रदेश), उम्र लगभग 22 वर्ष ।
*अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी-*
एक चोरी की मोटरसाइकिल
एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर
एक अदद जिंदा कारतूस.315 बोर
बरामद मोटरसाइकिल संख्या-CG- 13 R 3747 (फर्जी नम्बर प्लेट) CG- 13 AN 2378 वास्तविक नम्बर प्लेट ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0–657/2025, धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
उ0नि0 श्री कमल नयन दूबे, थानाध्यक्ष शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र
उ0नि0 जितेन्द्र सरोज, चौकी प्रभारी बीना, थाना शक्तिनगर
उ0नि0 रंजीत कुमार, थाना शक्तिनगर
का0 सत्यम सरोज, चौकी बीना, थाना शक्तिनगर
का0 अमृत लाल, थाना शक्तिनगर
















Leave a Reply