गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू हुए,विधायक विनोद सिंह, दी नव वर्ष की बधाई व शुभकामना”

“जिला पंचायत सभागार में हुई संवाद बैठक, शहर जाम, रिंग रोड, गोमती नदी पुल और पत्रकार कार्यालय जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा”
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:(सुलतानपुर)
नववर्ष 2026 के अवसर पर सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से जिले के पत्रकारों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पत्रकारों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनका हालचाल जाना। सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई इस मुलाकात के दौरान विधायक विनोद सिंह ने मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार समाज और शासन के बीच सेतु का कार्य करते हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने जिले से जुड़ी कई ज्वलंत जनसमस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। इनमें प्रमुख रूप से शहर में बढ़ती जाम की समस्या, पटरी दुकानदारों के समुचित पुनर्वास, पत्रकारों के लिए स्थायी कार्यालय की व्यवस्था, गोमती नदी पर शहर क्षेत्र में पुल निर्माण, शहर के आसपास से रिंग रोड निर्माण का प्रस्ताव, अवैध टैक्सी स्टैंडों पर सख्त कार्रवाई तथा शहर की सड़कों के चौड़ीकरण जैसे मुद्दे शामिल रहे।

विधायक विनोद सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि जनहित से जुड़े इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सुलतानपुर के समग्र विकास के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है। प्रेस वार्ता को सकारात्मक और सार्थक बताया गया।
इस मौके पर गंगेश कुमार पाण्डेय,अरबाब अहमद खान, सरफराज, एस. अहमद सफदर इसरार खान (बाबुल) गौरव पाण्डेय समेत कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश

















Leave a Reply