हज़रत अली डे पर गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन का सराहनीय कार्य,
रिपोर्टर मोहम्मद सेबू

सैकड़ों जरूरतमंदों में कंबल वितरण सामाजिक संस्था गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) द्वारा मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए संस्था ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद, गरीब और बेसहारा लोगों के लिए कंबल वितरण एवं टी स्टॉल लगाया गया। शनिवार रात संस्था के बैनर तले जिला अस्पताल, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन,सिविल लाइंस और चौक जामा मस्जिद के पास सैकड़ों लोगों को गर्म कंबल बांटे गए, जिससे ठंड से राहत मिल सके।

गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन लंबे समय से सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। संस्था सर्दियों में कंबल वितरण, गर्मी में प्यासों को पानी पिलाने, बरसात में पौधारोपण, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों को राशन किट वितरित करने जैसे कार्य निरंतर करती आ रही है।
कंबल वितरण के दौरान स्थानीय लोगों ने संस्था के इस नेक कार्य की जमकर सराहना की
इस मौके पर संस्था के निगरा हसरत अत्तारी, मुन्ना अत्तारी, अलाकाई निगरा अली अत्तारी, अनस सिद्दीकी, काशिफ रज़ा अत्तारी, हाजी मेराज अत्तारी, शहीद वीर अब्दुल हमीद के अध्यक्ष मकबूल अहमद सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे और सेवा कार्य में सक्रिय सहयो


















Leave a Reply