कलेक्टर श्री विश्वकर्मा के निर्देशनुसार निकायों में अधिकारियों की संयुक्त टीम ने पेयजल पाइपलाइन सहित जलापूर्ति वितरण व्यवस्था का किया निरीक्षण
गोविन्द दुबे जिला ब्यूरो चीफ रायसेन की रिपोर्ट

एंकर- रायसेन कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा आज सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को जलापूर्ति प्रणाली की अनुरक्षण व्यवस्था, पाइपलाइन रिसाव पहचान, पेयजल गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिनके परिपालन में अधिकारियों निकायों में विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर जलापूर्ति प्रणाली की अनुरक्षण व्यवस्था, पाइपलाइन का निरीक्षण किया जा रहा है।
रायसेन में सीएमओ सुरेखा जाटव, तहसीलदार द्वारा अमले के साथ अनेक वार्डों का भ्रमण कर जल वितरण हेतु बिछाई गई पाइपलाइनों का जायजा लिया और नालियों के समीप या उनमें डूबी हुई पाइपलाइनों को शिफ्ट करने के संबंध में निर्देश दिए।
इसी प्रकार गैरतगंज और बेगमगंज में भी फिल्टर प्लांट का राजस्व तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। सिलवानी में भी एसडीएम द्वारा सिलवानी तहसील में जलापूर्ति प्रणाली व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। जिले के अन्य निकायों में भी अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा पेयजल वितरण पाईपलाईन सहित जलापूर्ति वितरण प्रणाली, जल शोधन संयंत्र तथा उच्च स्तरीय टंकियों का निरीक्षण किया गया।

















Leave a Reply