गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़,ट्रक लूट के दो शातिर बदमाश गोली लगने से हुए घायल,गिरफ्तार”

(सुलतानपुर ताजा ब्रेकिंग न्यूज़)
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
(सुलतानपुर) जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत पखरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में ट्रक लूट के दो शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। दोनों बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से ट्रक चोरी और लूट के मामलों में संलिप्त गिरोह का बड़ा खुलासा हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि दिनांक 6/7 नवंबर 2025 की रात्रि को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से एक डीसीएम ट्रक चोरी हुआ था। घटना के तुरंत बाद अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान इस मामले में कुल पांच अभियुक्त प्रकाश में आए थे, जिनमें से दो अभियुक्तों को पुलिस ने 16/17 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि शेष अभियुक्त फरार चल रहे थे।
शनिवार को पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शेष अभियुक्तों में से दो बदमाश सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से पखरौली रेलवे क्रॉसिंग की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एसओजी टीम और थाना कोतवाली देहात पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। हालात को देखते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लग गई।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि वर्ष 2023 में इन्हीं अभियुक्तों में से चार ने थाना गोसाईगंज क्षेत्र में 34 टन सरिया की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान प्रकरण में शामिल पांच अभियुक्तों में से चार पूर्व की लूट की घटना में भी संलिप्त रहे हैं। फिलहाल एक अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
















Leave a Reply