जन चौपाल में तहसीलदार ने सुनी जनसमस्याएं
नगवां ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खलियारी में लगा जन चौपाल
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

(सोनभद्र) नगवां विकास खंड क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय खलियारी में शुक्रवार को मनोज मिश्रा तहसीलदार सदर के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए मोजूद लोगों की समस्या को सुना और मौके पर जो समस्या निवारण होने वाला था तत्काल समस्या का समाधान किया गया।
नायब तहसीलदार मनोज मिश्रा ने सभी को बताया कि वृद्धा, विधवा, विकलांग, और विशेष रूप से कैंसर से पीड़ित को सरकार की हर योजनाओं में बरियता देने को कहा।
ऐसा न करने वाले अधिकारी कर्मचारी को तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
शिविर में उपस्थित खंड विकास अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि आप सभी उपस्थित महिलाएं प्रथम बरियता में अपने गांव में चल रहे समुह से अवश्य जुड़े और स्वालम्बी बने। और अपने गांव में पंचायत सहायक, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के लिए सम्पर्क करते रहें।
यहां किसी भी प्रकार की लाभ मिलने में कोई परेशानी होने पर ग्राम विकास अधिकारी या हमारे सीयूजी नंबर पर तत्काल सम्पर्क करें आपकी समस्या का अवश्य समाधान किया जाएगा।
इस मौके पर तहसीलदार और बिडीओ ने गांव के 32 लाभार्थियों को ठंड के मौसम से बचने के लिए कम्बल भी वितरित किया।
नरेगा जी राम जी के लोकपाल छोटे लाल यादव ने उपस्थित सभी नरेगा के लाभार्थियों को काम मिलने और मजदूरों की मजदूरी मिलने में जहां पर समस्या है उसे संज्ञान में लिया और तत्काल खंड विकास अधिकारी से बात कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
मौके पर राजस्व निरीक्षक दिनेश तिवारी,आइएसबी संतोष कुमार केशरी, बीएमएम नगवां जनकधारी सिंह,एडिओ समाज कल्याण धर्मेन्द्र कुमार लेखपाल कन्हैयालाल, ग्राम विकास अधिकारी राहुल शशांक, जंक्शन कूजूर, राजकिशोर,उदय प्रताप,बीबी भारती, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खलियारी प्रदीप कुमार जायसवाल, राजेश कुमार चौरसिया आदि मौजूद रहे।
















Leave a Reply