दो बाइक सवार में टक्कर चार गम्भीर घायल,
रायपुर थाना क्षेत्र स्थित खलियारी तेंदुआ करही मोड़ पर हुई घटना
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

खलियारी। रायपुर थाना क्षेत्र स्थित खलियारी तेंदुआ मोड़ पर ब्रहस्पतिवार को चार बजे आमने-सामने आ रहे दो बाइक सवार आपस में तेजी से टक्कर मार चार लोग घायल हो गए। जिसमें एक 32 वर्षीय बाबुलाल पुत्र राम अवध यादव निवासी ग्राम पंडरी को बहुत चोट लगी है पैर टुट गया है सर से काफी खुन निकल रहा है हालात बेहोशी में रहा। 25 वर्षीय धर्मपाल पुत्र बलिराम निवासी ग्राम खलियारी को भी गम्भीर चोट है हालात बेहोशी में रहा।
वहीं दो नाम अज्ञात पता चैनपुर भभुआ बिहार के रहने वाले हैं इनमें से एक की हालत बेहोशी में रहा एक को सामान्य चोट लगी है। ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस ने सभी को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी वैनी में इलाज के लिए भर्ती कराया है। घायलों की दोनों बाइक पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
रायपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि हमे जानकारी है उन सब का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी में भर्ती कराया गया है घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना भी दिया जा रहा है।
















Leave a Reply