*मिशन शक्ति 5.0 : महिला सुरक्षा व साइबर जागरूकता को लेकर सोनभद्र पुलिस का सघन जनसंपर्क अभियान-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत सोनभद्र पुलिस द्वारा जनपद में व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें साइबर अपराध एवं सामाजिक अपराधों के प्रति जागरूक बनाना रहा।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारु द्विवेदी (सहायक नोडल अधिकारी—मिशन शक्ति 5.0) के नेतृत्व में जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति टीमों द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं, बालिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को महिला अपराधों से बचाव के उपाय, आत्मरक्षा के व्यावहारिक तरीके, साइबर ठगी के नवीन स्वरूप, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन लेन-देन में सावधानियाँ तथा गुड टच–बैड टच की पहचान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मिशन शक्ति टीम द्वारा बताया गया कि साइबर अपराधी अक्सर फर्जी कॉल, लिंक एवं संदेशों के माध्यम से लोगों को भ्रमित करते हैं, अतः किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी, बैंक विवरण अथवा निजी जानकारी साझा न करने तथा किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की गई।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को निम्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी प्रदान की गई—
112 – आपातकालीन सेवा
1090 / 1091 – महिला सुरक्षा हेल्पलाइन
181 – महिला हेल्पलाइन
1930 – साइबर अपराध हेल्पलाइन
1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
सोनभद्र पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित किसी भी अपराध पर त्वरित, निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी तथा पीड़िता की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा।
*अंत में जनसामान्य को यह संदेश दिया गया कि—*
“सुरक्षित नारी, सशक्त समाज—यही मिशन शक्ति 5.0 का मूल उद्देश्य है।”
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जनपद में आगे भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।















Leave a Reply