Advertisement

कर्मनाशा के तट के गांवो की स्थिति नारकीय,गली मे खुले मे बह रहा पानी

कर्मनाशा के तट के गांवो की स्थिति नारकीय,गली मे खुले मे बह रहा पानी

संवाददाता -घनश्याम सिंह यादव

स्थान -धनाईतपुर पोखरा
(चंदौली)।कर्मनाशा के तट पर बसे गांव धनाइतपुर पोखरा मे गांव की गली मे खुले मे बह रहे पानी से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गयी है।ग्रामीणों का नाली निर्माण का मांग है।
पोखरा धनाईतपुर गांव की आबादी करीब एक हजार के पार है यहां यादव,बारी,हरिजन,मुस्लिम, बिंद,गुप्ता सहित अन्य जातियों का निवास है।कर्मनाशा के तट पर बसे गांव के विकास की खुली पोल यहां गली मे खुले मे बह रहा पानी खोल कर रख दे रहा है।यहां मुन्ना बारी के घर से लगायत राजनाथ के घर तक नाली का निर्माण नहीं हो पाया है।पूर्व प्रधान के कार्यकाल मे यहां ग्राम पंचायत स्तर से आर सी सी ढलाई कर गली का निर्माण तो करा दिया गया लेकिन नाली का निर्माण नहीं हो पाया जिससे अनिल गौतम, बृजेश यादव, मुन्ना बारी,राहुल,संजय सहित करीब दर्जन भर घरों का पानी निकासी मुख्य मार्ग के पास बनी नाली तक नहीं पहुंच पाता

वह गली मे बह रहा है।आलम यह है कि गली मे हो रहे जल जमाव से स्थित बद से बद्दतर हो गयी है।घरों के नाबदान का निकला गंदा पानी व कीचड से होकर लोगों को आवागमन करना मजबूरी बन गयी है।ग्रामीणों का कहना है कि कीचड लोगों के पैरों से होकर घरों तक पहुंच जा रहा है जो संक्रामक बीमारियों को न्यौता दे रहा है।कहना है कि यदि सौ मीटर तक नाली का निर्माण हो जाए तो पानी निकासी की समस्या से निजात मिल जाएगा।कहना है कि गांव के ग्राम प्रधान सहित सचिव व ब्लाक के उच्चाधिकारियों से समस्या के समाधान की गुहार लगायी गयी लेकिन नतीजा सिफर रहा।

अब गांव राजू,बाबूलाल,मुकेश,राहुल यादव सहित अन्य द्वारा जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की गयी है।सहायक विकास अधिकारी ग्राम पंचायत प्रेमचंद का कहना है कि स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!