लोकेशन मैनपुरी
नेत्रपाल श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ मैनपुरी
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेयअटल अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति को दी नई दिशा, विकास की खींची लंबी लकीर: रामनरेश अग्निहोत्री

*
जनपद मैनपुरी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर एकल काव्य पाठ, भाषण, निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में विजेता छात्रों को सम्मानित करते हुए पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस देश की राजनीति को नई दिशा देने का काम किया, वह विकास की एक बड़ी लकीर खींच कर गए, जिस पर आज केंद्र-प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी में ऐसी क्षमता थी कि उन्हें केन्द्र में क्रॉग्रेस की सरकार होने के बावजूद भारत को अपना पक्ष रखने के लिए विदेश सम्मेलन में भेजा, जहां मजबूती से उन्होने भारत का पक्ष रख विश्व को संदेश दिया। उन्होने कहा कि वर्ष 1991 के लोकसभा निर्वाचन में मुझे जनपद का प्रत्याशी बनाया था लेकिन दुर्भाग्य में हार गया, उसके बाद दिल्ली में एक बैठक में राजस्थान के राज्यपाल रहे कलराज मिश्र के साथ जब अटल बिहारी वाजपेयी से परिचय हुआ तो वह बड़ी सादगी से मिले, मेरा हाल पूछा। उन्होने कहा कि भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी 03 बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और लगभग 06 वर्ष वह देश के प्रधानमंत्री रहे। उन्होने कहा कि आज की भारतीय जनता पार्टी उस समय की जनसंघ पार्टी के नाम से जानी जाती थी, स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्टी के संस्थापक सदस्य थे, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्टी के अध्यक्ष थे, 1957 में बलरामपुर से सांसद बने, उस समय सांसद में केवल 02 सदस्य जनसंघ से थे।
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि विलियम शेक्सपियर ने कहा है कुछ लोग महान पैदा होते हैं, कुछ लोग अपने कृत्यों से महानता प्राप्त करते हैं और कुछ लोगों पर महानता थोप दी जाती है, यदि शेक्सपियर आज के सोशल मीडिया के जमाने में पैदा होते तो एक चीज़ इसमें और जोड़ देते कि कुछ लोग महानता ओढ़ लेते हैं। उन्होने कहा कि आज श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के अलावा मदन मोहन मालवीय जी का भी जन्मदिवस है, इन दोनों महा पुरूषों ने अपने कृत्यों से महानता प्राप्त की, दोनों महापुरूषों ने ऐसे कार्य किये अपने कार्यों से महानता प्राप्त की, इसीलिए आज हम सब मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन्होने उपस्थित छात्रों का आव्हान करते हुये कहा कि श्रृद्धेय अटल बिहारी बाजपेई, पं. मदन मोहन मालवीय के बारे में पढ़ें, जब हम इन महापुरूषों के बारे में पढ़ेंगे तक हम जान पायेंगे कि वास्तव में असलियत क्या है। उन्होने कहा कि आज की युवा पीड़ी में बड़ा उतावला पन है, इस उतावले पन को निकालने के लिए युवाओं को सोशल मीडिया का सहारा प्राप्त हो चुका है, यही उतावला पन आपको किसी व्यक्ति, विषय के बारे में गहराई से ज्ञान प्राप्त करने से रोकता है, क्योंकि आपके अंदर उत्सुकता और अधीर हैैं कि कैसे किसी भी व्यक्ति के बारे जाने बिना उसके प्रति जल्द से जल्द निर्णायक हो जाएं, आज की नई पीढ़ी जजमेंटल होकर अपना निर्णय सुनाने में ज्यादा विश्वास करती है। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन हमें यह अवसर देते हैं कि इन महान विभूतियों के बारे में पढ़ा, समझा जाए और तात्कालिक परिस्थितियों को देखते हुए तब यह विश्लेषण किया जाए और इस बात के विश्लेषण से ज्यादा भावों के धरातल पर जाकर इस बात को अनुभूत किया जाए कि वास्तव में महापुरूषों ने कितना महान कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज जो सामाजिक, राजनैतिक वातावरण है, यहां तक पहुंचने के लिए कितने महापुरुषों ने कितने-कितने भगीरथ प्रयास किए होंगे, यह आप तब जान सकेंगें, जब उनके बारे में पढ़ेंगे। उन्होने कहा कि आज के युवाओं में पढ़ने की आदत छूट रही है, सभी युवाओं को अपने महान विभूतियों के बारे में अवश्य पढ़ना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने कहा कि हम 17 दिसंबर से आज तक भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के शताब्दी समारोह को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं का आव्हान करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के पदचिन्हों पर चलें, हर प्रतियोगिता में अपना उत्तम देने का प्रयास करें, कभी हार न माने, निरंतर प्रयास कर आगे बढ़ें। उन्होंने सुशासन पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना सुशासन की पहली सीढ़ी है, संचालित योजनाओं का लाभ पात्र तक पहुंचाकर उन्हें भी विकास के मुख्य धारा में जोड़कर राहत पहुंचना भी सुशासन की श्रेणी में आता है, हमारे संविधान की आत्मा ही सुशासन है।
कुं. आर.सी. इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत, एकरसानन्द संस्कृत महाविद्यालय के छात्र ने सरस्वती वंदना, कुं. रामचंद्र कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने वंदे मातरम, राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला, कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नगला हार नीरज द्विवेदी ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, डॉ. विमल पाण्डेय, विशंभर तिवारी, प्रदीप तिवारी के अलावा उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी. सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर जय प्रकाश यादव, विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।
















Leave a Reply