सड़क के गड्ढों से राह चलना दूभर एवं उड़ती हुई धूल से परेशानी
बैनी(सोनभद्र) ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

वैनी चौराहे से सरायगढ़ तक 12 किलोमीटर सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना से करीब 10 वर्ष पूर्व बनी थी कालांतर में पूरी सड़क टूट कर बिखर गई सड़क की केवल लकीर दिखाई दे रही है तीन-चार वर्ष पूर्व बाजार से करीब 300 मीटर तक जो बुरी तरह खराब थी पीसीसी सीमेंट ढलाई सड़क बननी शुरू हुई लेकिन 50 मी भी नहीं बनी काम बंद कर दिया गया इसके बाद मरम्मत के लिए कई बार खबर लगी तो करीब 6 महीने पूर्व पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर ने 1 मिनी ट्रक से गिट्टी मंगवाकर गड्ढे भरवाना शुरू किया लेकिन दो-चार भरवा कर इति श्री हो गई इसी रास्ते पर डिग्री कॉलेज दो इंटर कॉलेज और दर्जनों गांव का आवागमन है हजारों लोग प्रतिदिन बाजार आते जाते हैं बिहार के सड़क से भी यह जुड़ी हुई है धूल भरे गड्ढों से धूल उड़ कर दुकानों में भर जा रही है बरसात में तो स्थिति नारकीय हो जाती है उसी रास्ते पर आने वाले छात्र-छात्राएं अक्सर गड्ढों में गिरकर चोटिल होते रहते हैं कीचड़ रहने की वजह से दुकानों पर कोई ग्राहक जाना नहीं चाहता दुकानदार भी प्रभावित हैं मकान का किराया भी नहीं निकल पाता जबकि मुख्यमंत्री महोदय का यह आदेश है कि किसी भी रूप में सड़क के गड्ढों को तत्काल भरा जाना चाहिए लेकिन अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है उसी कीचड़ भरे रास्ते से सांसद विधायक चाहे जिले के कोई अधिकारी हो सभी लोग आते जाते रहते हैं लेकिन किसी का ध्यान इस समस्या पर नहीं गया रहवासी रामचंद्र प्रेमनाथ चंद्रशेखर गुड्डू राकेश राधे कृष्णा हीरालाल मुन्नालाल जाहिर अली मनोज कुमार सरोज कुमार बेचन लाल मोनू मौर्य आदि लोगों ने जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि स्वयं संज्ञान लेकर इस सड़क की मरम्मत करायें जिससे आवा गमन सुलभ हो सके.
















Leave a Reply