* ऑपरेशन क्लीन के तहत सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
*14,311 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब का मजिस्ट्रेटीय समिति की मौजूदगी में विनष्टीकरण*
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र *श्री अभिषेक वर्मा* महोदय के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे *“ऑपरेशन क्लीन”* अभियान के अंतर्गत थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत दो अभियोगों से संबंधित बरामद अवैध अंग्रेजी शराब का विधिवत *विनष्टीकरण* कराया गया।
अवगत कराना है कि थाना रॉबर्ट्सगंज में पंजीकृत मुकदमों से संबंधित अंग्रेजी शराब को विनष्टीकरण कराए जाने हेतु माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद्र द्वारा पारित आदेश दिनांक 19.11.2025 के अनुपालन में तथा गठित मजिस्ट्रेटीय समिति के नेतृत्व में आज दिनांक 24.12.2025 को जेसीबी मशीन की सहायता से गड्ढा खुदवाकर मौके पर ही शराब का नष्टिकरण किया गया।
*विवरण के अनुसार—*
🔹 मु0अ0सं0 171/2024, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0,
वाहन संख्या HR 55 S 1638 से बरामद
➡ 600 पेटी (5400 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब
🔹 मु0अ0सं0 536/2023, धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0,
वाहन संख्या HR 45 B 0051 से बरामद
➡ 964 पेटी (21,936 शीशी) कुल 8,911 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब
उक्त दोनों अभियोगों में *कुल 14,311 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब* का विधि-सम्मत तरीके से विनष्टीकरण कराया गया।
*यह सम्पूर्ण कार्यवाही गठित समिति के अंतर्गत*
➡ क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा,
➡ नायब तहसीलदार श्री विशाल कुमार,
➡ अभियोजन अधिकारी श्री श्रीकांत सिंह,
➡ प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज श्री माधव सिंह
की मौजूदगी एवं पर्यवेक्षण में संपन्न कराई गई।
*सोनभद्र पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध इस प्रकार की सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। जनपद में कानून व्यवस्था एवं जनस्वास्थ्य के प्रति पुलिस पूर्णतः प्रतिबद्ध है।*
















Leave a Reply