बलरामपुर रामानुजगंज रिपोर्टर नवीन तिवारी/
वन साइट एसिलर लक्सोटीका विजन फाउंडेशन द्वारा संपोषित एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच सह चश्मा वितरण शिविर का आयोजन

स्वयंसेवी संगठन सेसा, ( सोसाइटी फॉर एनवायरमेंट एंड सोशल अवेयरनेस) पलामू, झारखंड के द्वारा एवं
छत्तीसगढ़ अंतर्गत बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के निकट ग्राम मितगई एवं देवीगंज में आयोजित किया गया। इस शिविर में लगभग 400 ग्रामीणों को निशुल्क आंख जांच किया गया। तदुपरांत लगभग 300 ऐसे लोग जिन्हे निकट दृष्टिदोष था उन्हें तत्काल चश्मा दिया गया जबकि दूर दृष्टिदोष वाले लगभग 100 लोगों को 1 माह के अंदर चश्मा वनवाकर दिया जाएगा।

शिविर में लगभग 50 लोगों का मोतियाबिंद भी पाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के कार्यपालक निदेशक डॉ जसबीर बग्गा ने किया जबकि संचालन महासचिव डॉ कौशिक मल्लिक ने किया। इस शिविर में आंख जांच के लिए नेत्र जांच समन्वयक के रूप में श्याम सुंदर साहू के साथ उनकी टीम के और तीन अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन देवीगंज पंचायत के सरपंच लाल मोहन सिंह व मंडल अध्यक्ष सीताराम गुप्ता एवं मीतगई सरपंच श्यामलाल व पूर्व उपसरपंच श्रवण यादव ने किया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में सफल आयोजन में समाजसेवी संस्था स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्किल के शैलेश गुप्ता व अजय यादव तथा छत्तीसगढ़ हेल्थ वेलफेयर सोसाइटी के आकाश तिवारी, रविंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार, ज्योति टोप्पो ,सुदेश्वर हड्दे उबलाल मरावी सरपंच का विशेष योगदान रहा। स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्किल रामानुजगंज के शैलेश गुप्ता ने बताया की झारखंड पलामू के सेसा समाजसेवी संस्था द्वारा जब नेत्र शिविर लगाकर नेत्र रोग से पीड़ित लोगों को सहायता करना चाहते हैं तो तत्काल हमने स्थानीय टीम से संपर्क करके ग्राम पंचायत मितगई व देवीगंज में इस शिविर को लगाने में सहयोग किया स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्किल की टीम ने यह बताया है कि हम आगे भी इस तरह के सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ग्राम वासियों के जीवन स्तर के उत्थान एवं स्वास्थ्यगत एवं शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रमों के द्वारा ग्राम वासियों के जीवन स्तर को बढ़ाने वाले कार्यक्रमों द्वारा सहयोग करेंगे



















Leave a Reply