*थाना रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 16.515 लीटर नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रायपुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 20.12.2025 को उ0नि0 राहुल पाण्डेय मय हमराह हे0का0 कृष्णा राय व म0का0 आरती वर्मा द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग एवं अपराध नियंत्रण हेतु डोरिया चौराहे से रायपुर की ओर गश्त की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दो पुरुष व एक महिला दो मोटरसाइकिलों से नाजायज अंग्रेजी शराब लेकर बैनी की ओर से आ रहे हैं, जिन्हें शीघ्र कार्रवाई कर पकड़ा जा सकता है।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई। कुछ ही समय पश्चात दो मोटरसाइकिलें आती दिखाई दीं, जिन्हें रोकने का प्रयास करने पर चालक डोरिया गांव की ओर मुड़ने लगे। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए तीनों व्यक्तियों 01. धीरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व0 वैरिस्टर सिंह, निवासी विश्रामपुर, थाना शिवसागर, जिला रोहतास (बिहार) 02. राहुल कुमार यादव पुत्र शिवमंगल सिंह, निवासी धनकाढा, थाना ढोढण्ड, जिला रोहतास (बिहार) 03.पिंकी देवी पत्नी सत्येन्द्र विंद, निवासी विश्रामपुर, थाना शिवसागर, जिला रोहतास (बिहार) को पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से 48 टेट्रा पाउच (180 ML) ब्रांड 8 PM – कुल 8.640 लीटर व 21 शीशी (375 ML) रॉयल स्टैग – कुल 7.875 लीटर ( कुल नाजायज अंग्रेजी शराब – 16.515 लीटर) बरामद किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-168/25 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
बरामद शराब के संबंध में अभियुक्तगण कोई वैध अनुज्ञा पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे उत्तर प्रदेश के शराब ठेकों से शराब खरीदकर बिहार में ऊँचे दामों पर बेचते थे, जिससे होने वाले लाभ को आपस में बाँट लेते थे।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1. धीरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व0 वैरिस्टर सिंह, निवासी विश्रामपुर, थाना शिवसागर, जिला रोहतास (बिहार)
2. राहुल कुमार यादव पुत्र शिवमंगल सिंह, निवासी धनकाढा, थाना ढोढण्ड, जिला रोहतास (बिहार)
3. पिंकी देवी पत्नी सत्येन्द्र विंद, निवासी विश्रामपुर, थाना शिवसागर, जिला रोहतास (बिहार)
*बरामदगी का विवरण*
* 48 टेट्रा पाउच (180 ML) ब्रांड 8 PM – कुल 8.640 लीटर
* 21 शीशी (375 ML) रॉयल स्टैग – कुल 7.875 लीटर
(कुल नाजायज अंग्रेजी शराब – 16.515 लीटर)
* 02 अदद मोटरसाइकिल (होंडा साइन बिना नंबर प्लेट व होंडा साइन संख्या BR 24 AS 4749)
* 03 मोबाइल फोन
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
01- उ0नि0 राहुल पाण्डेय थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
02- हे0का0 कृष्णा राय थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
03- म0का0 आरती वर्मा, थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
















Leave a Reply