*थाना रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता: 09.200 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
आज दिनांक 21.12.2025 को थाना रायपुर पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग/गश्त के दौरान बैनी बाजार में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चौखड़ा से लगभग 100 मीटर आगे नौगढ़–चंदौली मार्ग पर झाड़ियों के पास दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दो बैग लेकर खड़े हैं, जिनके पास मादक पदार्थ होने की संभावना है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर समय करीब 11:35 बजे दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को झोला/बैग सहित पकड़ लिया गया। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम 01-यशवंत राव पुत्र बिहारी, उम्र लगभग 41 वर्ष, निवासी ग्राम तियरा, थाना शहाबगंज, जनपद चंदौली 02- इंद्रजीत यादव उर्फ चंदन यादव पुत्र दशरथ यादव, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी ग्राम तियरा, थाना शहाबगंज, जनपद चंदौली बताया तथा स्वीकार किया कि उनके पास मौजूद बैग में मादक पदार्थ गांजा है, जिसे वे उड़ीसा से चंदौली ले जा रहे थे। तलाशी में दोनों अभियुक्तों के बैग से भूरे टेप से लिपटे कुल 09 बंडल में कुल 09.200 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-169/2025 धारा 8/20/29 NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*पूछताछ का विवरण-* पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे पैसे के लालच में आनंद कुमार बनिया व मनोज कुमार बनिया, निवासी अम्बेडकर नगर सहाबगंज, थाना शहाबगंज, जनपद चंदौली के कहने पर उड़ीसा से गांजा लाकर सप्लाई कर रहे थे। उक्त लोग पुलिस से लूक छीपकर अपने सहयोगियों के माध्यम से गांजा की तस्करी कराते हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
01-यशवंत राव पुत्र बिहारी, उम्र लगभग 41 वर्ष, निवासी ग्राम तियरा, थाना शहाबगंज, जनपद चंदौली।
02- इंद्रजीत यादव उर्फ चंदन यादव पुत्र दशरथ यादव, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी ग्राम तियरा, थाना शहाबगंज, जनपद चंदौली।
*बरामदगी का विवरण*
नाजायज गांजा – 09.200 किलोग्राम
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
01- उ0नि0 उदयभान राव थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
02- हे0का0 अजय कुमार पाण्डेय थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
03- हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
















Leave a Reply