विधायक खेल महाकुंभ कि निकलीं जागरूकता रैली
वैनी.सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

25 दिसम्बर से हों रहें सदर विधानसभा में विधायक खेल महाकुंभ को लेकर विकास खंड नगवां के खलियारी बाजार में बुधवार को ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल विधायक प्रतिनिधि विकास मिश्रा कि अगुवाई में छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली गई रैली में स्वामी विवेकानंद स्कूल एवं किसान निर्मल इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें सोन कि माटी सोन का दम,आवो मिलकर खेलें हम, खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया, बंदे मातरम भारत माता कि जय के नारों के साथ खेल महाकुंभ में जुड़ने का आह्वान भी किया।
बंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य वन्दे मातरम गीत का सामूहिक गान कर के विधायक खेल महाकुंभ जागरूकता रैली का समापन किया गया।
इसके पूर्व ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने सभी को संबोधित करते कहा कि विधायक खेल महाकुंभ में क्षेत्र के छात्र छात्राओं युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक प्रमुख मंच है, जिसमें कबड्डी,बालिबाल, खो-खो, रस्साकसी,दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कयी प्रतियोगिता होनी है। इच्छुक प्रतियोगी आफलाइन या फिर आनलाईन पंजीयन करा कर भाग ले सकते हैं। इसी संदर्भ में आज खलियारी बाजार में जागरूकता रैली निकाली गई है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, मनोज जायसवाल ने भी रैली को संबोधित करते हुए सभी से खेल महाकुंभ में बढ़-चढ़कर भाग लेने कि अपील किया। विधायक प्रतिनिधि विकास मिश्रा ने सभी लोगों का आभार जताया।
इस मौके पर अनिल सिंह संतोष दुबे,देवी सिंह, अरुण कुमार, राजेश चौरसिया ,कैलाश जायसवाल,रामकेश विश्वकर्मा,धीरेन्द्र पटेल, डब्लू दुबे,महेश, निशांत पटेल,राजबहादुर सिंह, पन्नालाल, रमाकांत, शिवाजी,शिवम पटेल,सुनील जायसवाल,कविता,सलिता,दुर्गावती देवी,अमरेश यादव,राजकुमार पासवान,सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवक एवं सैकड़ों कि संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
















Leave a Reply