रिपोर्टर करन तिवारी
सत्यार्थ न्यूज़ लखनऊ
18/03/2024
लखनऊ –भाजपा के कई सांसदों के टिकट संकट में, नए चेहरे लाने की तैयारी ज्यादा उम्र वाले व बेहतर प्रदर्शन न करने वाले होंगे बाहर
ऐसे सांसदों का भाजपा इस बार काटेगी लोकसभा का टिकट
24 सीटों पर BJP प्रत्याशियों के नाम की आज होगी चर्चा
कई सांसदों के टिकट संकट में, नए चेहरे लाने की तैयारी
राज्यसभा सांसद अरुण सिंह को दिया जा सकता है मौका – सूत्र
गाजियाबाद से राज्यसभा सांसद हैं अरुण सिंह
मेरठ से कवि कुमार विश्वास का नाम चर्चा में है – सूत्र
अभिनेता अरुण गोविल का नाम चर्चा में तेज – सूत्र
कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे को दिया जा सकता है टिकट – सूत्र
बृजभूषण की जगह उनके बेटे को दिया जा सकता है टिकट – सूत्र
कानपुर से डॉक्टर दिनेश शर्मा का नाम चल रहा चर्चा में – सूत्र
सपा विधायक मनोज पांडे को भी दिया जा सकता है टिकट – सूत्र
विधायक राजेश्वर सिंह को लड़ाया जा सकता है चुनाव – सूत्र.