परिवारी जनो का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा_ संदीप मिश्रा
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने शुरू किया जन चौपाल जन समस्याएं सुन बिजली विभाग कर्मचारियों को चेताया की हम अपने परिवार जनो का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेन्गे आज बुधवार को विधानसभा रावर्टस्गन्ज के चतरा ब्लाक के जगदीशपुर लिलारी में जन चौपाल लगाकर बिजली विभाग के द्वारा किये जा रहे जनता के उत्पीड़न के खिलाफ मोर्चा के संयोजक मिश्रा ने कहा कि सरकारें जन संवेदना पर चलती हैं पर आज बिजली विभाग जनता का उत्पीड़न करने में सबसे पहला स्थान रखता है बता दे कि लोगों ने सिकायत की की भैया मेरे घर में मात्र चार पांच सिएफेल व एक फैन है और बिजली का बिल आया है डेढ़ लाख इसी तरह बिजली विभाग आम जनता का शोषण करने में एक नम्बर का स्थान बना लिया है मोर्चा के संयोजक मिश्रा ने कहा कि विजली विभाग के उच्च अधिकारियों से बात हुई है कि स्थलीय सत्यापन कर बिलो का निर्धारण करिए अन्यथा किसान नौजवान सघर्ष मोर्चा बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम रक्षा बिन्द रविन्द्र बिन्द वीरेन्द्र बिन्द सत्रुधन बिन्द आकाश चौहान शिव बिन्द विजय चौहान सजय बियार आशुतोष सिंह परमा शिवा व सैकड़ों लोग रहे
















Leave a Reply