*अभी भी कई गांव के ग्रामीण नल जल योजना से हैं वंचित ,फिर भी कागजों में हर व्यक्ति को मिल रहा नल से जल*
*नगवां ब्लॉक के कई ग्राम पंचायत के गावों में कहीं पाइप लाइन है तो कनेक्सन नहीं, कहीं पाइपलाइन ही नहीं पड़ी*
*सोनभद्र* ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

सोनभद्र विकासखंड नगवां में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन नल जल परियोजना दम तोड़ती नजर आ रही है कई ग्राम पंचायत के गांव कस्बा में आज भी लोग नल जल से वंचित है कहीं पाइपलाइन बिछी है तो कनेक्शन नहीं दिया गया है कहीं तो पाइपलाइन ही नहीं बिजी है ऐसे में शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीण काफी दूरी से पीने के लिए पानी लाने को मजबूर हैं जबकि ग्रामीणों का कहना है कई बार जल जीवन मिशन के कर्मचारी उच्च अधिकारियों से निवेदन किया गया फिर भी कभी मजदूर ना होने का बहाना तो कभी बरसात होने का बहाना बनाकर मामले को टाल दिया जाता है जिससे ग्रामीणों में गहरी नाराज की है।
जल जीवन मिशन के कर्मचारी अधिकारी से जब कनेक्शन देने की बात की जाती है तो उनका पहला होता है कि पहले ही क्यों नहीं करवा लिए और मामले को टालते रहते हैं । अधिकारियों व कर्मचारियों के उदासीन रवैया से ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सरकार की जो मनसा थी की हर व्यक्ति को हर घर तक नल सेजल मुहैया कराया जाए लेकिन कर्मचारियों अधिकारियों ने इस पूरे परियोजना को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं इस संबंध में कई बार एक्सियन से भी वार्ता की गई एक्सियन भी हर बार आधार कार्ड मांग कर मामले का इतिहास कर लेते हैं नगवां ब्लॉक के प्रोजेक्ट मैनेजर गजेंद्र पांडे से भी लगभग 1 वर्षों से लोग जल के कनेक्शन के लिए निवेदन कर रहे हैं फिर भी उनके द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
शिकारपुर निवासी राम सूरत सिंह वृद्ध व्यक्ति है इनको पानी के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है जो खुद पैदल चलने में असमर्थ हो उसे बाल्टी का पानी लेकर दूर से आना पड़ता है उसी गांव के मनोज आदि ग्रामीण पेयजल कनेक्सन नहीं होने से परेशान है।
ग्राम पंचायत गोटी बांध के आदिवासी छटंकी मुसहर जो झड्पी झड़पा में रहते है इनके कच्चे का मकान बरसात के वजह से गिर गया इनके दिव्यांग लड़के को प्रधानमंत्री आवास बना हुआ है ये लोग छह माह से उसी आवास में रह रहे हैं कई बार कहने के बावजूद इन्हे कनेक्सन नही दिया जा रहा है पेयजल के लिए इधर उधर भटक रहे हैं इसी तरह ग्राम पंचायत सिकरवार में नंदलाल सिंह, जसवंत शर्मा आदि ग्रामीण भी कनेक्सन के लिए परेशान है पर जल जीवन मिशन के कर्मचारी अधिकारी बेपरवाह है।
कनेक्सन और पेयजल से वंचित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल पेयजल हेतु कनेक्सन देने की मांग की है और संबंधित लापरवाह जल जीवन मिशन कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।
















Leave a Reply