लखीमपुर : अवैध कच्ची शराब उत्पादन/बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक अभियुक्त गिरफ्तार।।।


श्रीमान पुलिस अधीक्षक खीरी श्रीमान् गणेश प्रसाद साहा द्वारा संपूर्ण जनपद में अवैध कच्ची शराब उत्पादन/बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी श्रीमान् नेपाल सिंह महोदय के सन्निकट पर्यवेक्षण वह श्रीमान् क्षेत्रधिकारी पलिया श्रीमान् यादवेन्द्र यादव के कुशल मार्गदर्शन व श्रीमान् प्रभारी निरीक्षक मझगई के कुशल नेतृत्व में थाना मझगई पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभि0 खुशीराम पुत्र नत्थू निवासी ग्राम चमरौधा थाना मझगई जनपद खीरी कच्ची अवैध देशी शराब को बेचने ले जाते हुए एक अदद प्लास्टिक की पिपिया में कुल 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद हुई । आज दिनांक 18.03.2024 समय करीब 11.00 बजे *मझगई से गौशाला जाने वाले कच्चे मार्ग के पास तिराहे* से गिरफ्तार कर *मु0अ0सं0 84/2024 धारा 60 Ex Act* पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply