आलोक गौड़
गोरखपुर
दिनांक 18-03-2024
जनपद – गोरखपुर
ग्राम पंचायत बडगहन निकट ITM गिडा मैं
पिपरौली क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बडगहन में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान ,शुभम शास्त्री जी महाराज ने बताया ,शिव पार्वती का विवाह दो सभ्यताओं और दो संस्कारों का मिलन था।शिव पार्वती के विवाह की कथा सुन भक्त हुए आनंदमय
पिपरौली क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बडगहन में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कहीं शिव पार्वती का विवाह दो सभ्यताओं और दो संस्कारों का मिलन था। शुभम शास्त्री जी महाराज ने शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया।
कथा व्यास ने शिव विवाह का वर्णन करते – हुए कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया।
इसके बाद माता पार्वती हिमालय – के घर अवतरित हुईं। बेटी के बड़ी – होने पर पर्वतराज को उसकी शादी की चिंता सताने लगी। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने
भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया। विवाह प्रसंग के दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाए।