नगवां ब्लॉक प्रमुख ने साधन सहकारी समिति बैनी, आमडीह और खलियारी के धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण
ब्लॉक प्रमुख ने धान खरीद में सुस्ती, अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट /संतेश्वर सिंह

धान ख़रीद को लेकर आज अपने ब्लॉक के हॉट-शाखा वैनी,साधन सहकारी समिति वैनी,अमडीह और खलियारी के क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।
धान खरीद में आ रही छोटी बड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।कल से खलियारी पर भी खरीद प्रारंभ हो जायेगी।
अगर कहीं भी धान खरीद में लापरवाही हुई या किसानों को परेशान किया गया तो संबंधित क्रय केंद्र प्रभारी पर तत्काल कार्रवाई करायी जायेगी।















Leave a Reply