नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने सरई गढ़ में SIR अभियान को लेकर बीएलओ के साथ की समीक्षा
सरई गढ़ के सभी पांच बूथों की ली जानकारी, SIR फॉर्म भरने के लिए ग्रामीणों को किया प्रेरित
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह ने ब्लॉक के अपने प्रवसी बूथ संख्या-214,सरईगाढ़ समेत वहां के सभी पांच बूथों पर सम्पर्क कर “विशेष गहन पुनरीक्षण”(S.I.R.)अभियान की BLO के साथ बैठ कर व्यापक समीक्षा किया व बचे हुए लोगों काशीघ्र फॉर्म भरवाने के लिए कहा।
सरईगाढ़ में अब तक बूथ संख्या-214 में 953 में 509,बूथ संख्या-215 में 1077 में 507,बूथ संख्या-216 में 941 में 650,बूथ संख्या-217 में 686 में 620 और बूथ संख्या-218 में 786 में 670 लोगों का फॉर्म ऑनलाइन हो चुका है।
इस प्रकार कुल 4443 मतदाता में से 2841 लोगों का S.I.R.फॉर्म आज तक ऑनलाइन हो चुका था।
ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों को SIR को लेकर किया जागरूक उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति निर्वाचन आयोग के इस अभियान में छूटने न पाए बीएलओ द्वारा दिया गया फॉर्म भरकर अवश्य जमा करे।















Leave a Reply