* “यातायात माह – 2025” के तहत सोनभद्र पुलिस की जागरूकता पहल*
*क्षेत्राधिकारी पिपरी द्वारा सेंट फ्रांसिस स्कूल, एटीपी कॉलोनी में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं मिशन शक्ति के प्रति किया जागरूक *
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27 नवम्बर 2025 को क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार द्वारा सेंट फ्रांसिस स्कूल, एटीपी कॉलोनी थाना अनपरा में यातायात माह, साइबर अपराध एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी पिपरी ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की महत्ता, हेलमेट/सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग के दुष्परिणाम तथा यातायात अनुशासन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसके साथ ही विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बढ़ते स्वरूप, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के उपाय, सुरक्षित डिजिटल व्यवहार तथा किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में हेल्पलाइन पर तत्काल संपर्क करने की जानकारी प्रदान की गई।
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला व बालिका सुरक्षा से जुड़े 112, 1090, 1098, 181 जैसे महत्वपूर्ण टोल-फ्री नंबरों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया तथा इन नंबरों के उपयोग हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, विद्यालय स्टाफ तथा स्थानीय पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्राधिकारी पिपरी द्वारा विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प भी दिलाया गया।
सोनभद्र पुलिस द्वारा इस प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा के प्रति समाज को जागरूक किया जा सके।















Leave a Reply