*संविधान दिवस पर सोनभद्र पुलिस द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित-*
*रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क सहित सभी थानों-चौकियों पर अधिकारियों/कर्मचारियों ने ली संविधान की शपथ-*
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

आज दिनांक 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर जनपद सोनभद्र में पुलिस विभाग द्वारा गरिमामयी एवं अनुशासित ढंग से शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क स्थित परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई।
समारोह के दौरान अधिकारियों ने संविधान के प्रति सम्मान, कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, मूलभूत अधिकारों एवं कर्तव्यों के पालन तथा देश की एकता-अखंडता बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ0 चारु द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी एवं पुलिस लाइन में तैनात कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इसी क्रम में जनपद के सभी थानों एवं चौकियों पर भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों व चौकियों पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिसकर्मियों में संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूकता, संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति जिम्मेदारी तथा सार्वजनिक कर्तव्यों के निर्वहन में पारदर्शिता व संवेदनशीलता को सुदृढ़ करना रहा।
सोनभद्र पुलिस द्वारा संविधान दिवस को जनपदभर में सम्मान एवं गौरव के साथ मनाया गया। जनपद पुलिस ने यह संकल्प लिया कि वह संविधान की भावना, कानून के शासन और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहेगी।

















Leave a Reply