जनपदीय यूथ कनेक्ट कार्यकम का भव्य आयोजन

खेल में रूचि रखने वाले युवाओं ने किया प्रतिभाग
भारत सरकार के युवा एवं खेल मन्त्रालय द्वारा प्रायोजित
सीतापुर। भारत सरकार के युवा एवं खेल मन्त्रालय एवं क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशन एवं सहयोग से जनपदीय यूथ कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन सेक्रेड हार्ड डिग्री कालेज में किया गया इस अवसर पर जनपद की विभिन्न कालेज राजा रघुवर दयाल इण्टर कालेज, हिन्दू कन्या इण्टर कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज, खेलो इण्डिया के युकओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध यूथ आइकान एवं राष्ट्रीय तीरंदाज मुकुल देव वर्मा उपस्थित रहें। उन्होंने युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु हेतु प्रेरित किया और कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा खेलों में कैरियर बनाने वाले युवाओं को कई योजनाओं के तहत विशेष अवसर प्रदान किया जा रहे है।

क्षेत्रीय निदेशालय के प्रतिनिधि के रूप श्री रोशन जी ने युवाओं के सर्वांगीण विकास पर अपने विचार रखते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण में सकिय मामिका निभाने का आवाइन किया। विशेष अतिथि एडिशनल एस०सी० श्री विनायक मॉसले, आई०पी०एस० ने अपने सम्बोधन से युवाओं में जोश भर भारत सरकार के विकसित भारत 2047 तक होने में खेल के माध्यम से सहयोग देने पर जोर दिया। अतिथि के रूम में आई० इण्डिया के चीफ डॉ० पंकज सिंह गौर ने भी अपने विचारों से युवाओं में जोश भरा।
कार्यकम अधिकारी डॉ० शशिकला मिश्रा ने सभी को धन्यबाद ज्ञापित किया। प्राचार्य डॉ० जॉनसन उप प्राचार्य डॉ० साजीमन ने सभी छात्र/छात्राओं एवं युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ फिट रहने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षक संदीप कुमार, ईशान, सोनाली, रीमा, श्रद्धा के साथ अन्य शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम में खेला इण्डिया एथलेटिक कोच मयंक आनन्द खेल में रूचि रखने वाले नीरज राज, पिया मिश्रा वंशिका पाल, कामिनी राजपूत, रूचि, चाँदनी, सुगन्धी आदर्शनी, शगुन, लक्ष्मी सिंह, प्रियका राठौर, प्रियका सोनू, रिप्प, अशिका आदि उपथिति रहे। कार्यकम के अन्त में सूक्ष्म जलमान एवं ई प्रमाण पत्र वितरित किया गए। इस अवसर पर एन०एस० एस० के स्वयंसेवक सौम्या आयुषी वर्मा, वैष्णवी, शियम आदि उपस्थित रहे एवं प्रश्न पूछे।
















Leave a Reply