झाड़-फूंक के बहाने नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार
संवाददाता राहुल वर्मा सत्यार्थ न्यूज़

झांसी के बरुआसागर में झाड़फूंक के नाम पर तांत्रिक ने नाबालिग 12 साल की लड़की के साथ बंद कमरे में अश्लील हरकतों आरोप मे पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी तांत्रिक को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 18 नवंबर को कोठीपुरा ग्राम पंचायत तालरमन्ना निवासी लगभग 12 वर्षीय लड़की की तबियत खराब होने की वजह से उसको झाड़ फूंक कर ठीक करने के लिए मध्य प्रदेश जिला निवाड़ी के ग्राम सिनोनिया निवासी हरभजन पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल उम्र लगभग 50वर्षीय उसके घर गया और परिजन को बाहर जाने के लिए कहते हुए लड़की को एक कमरे में ले गया, और उसके साथ अश्लील हरकतें की। जब लड़की रोते हुए कमरे से बाहर निकली और बच्ची मां से चिपककर रोने लगी और आपबीती सभी वरदातों को परिवार को बताया।
यह सुनते ही परिवार के होश उड़ गए. परिजन तत्काल थाने बरुआसागर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने महिला की तहरीर पर थाना बरुआसागर में अश्लील हरकतें करने
वाले आरोपी के खिलाफ भादसा धारा 64 (1)/75(2)/351 (3) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
इसी दौरान शनिवार को सकरी पुलिया कट के पास आरोपी के
होने की जानकारी मिली। तभी वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक अनिल कुमार अपने हमराहीयों शुभम के साथ पहुंच कर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।


















Leave a Reply