Advertisement

जिलाधिकारी द्वारा ग्राम बराठा गांव के खेत में खरीफ-2025 क्रॉप कटिंग कराकर धान की उत्पादकता की गई जाँच

जिलाधिकारी द्वारा ग्राम बराठा गांव के खेत में खरीफ-2025 क्रॉप कटिंग कराकर धान की उत्पादकता की गई जाँच

 सांवलियन विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चों से किया संवाद

उन्नत किस्म के बीज की बुवाई सहित जैविक खेती को डीएम ने दिया बढ़ावा

 जिलाधिकारी ने किसानों से पराली न जलाने की अपील

जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने विकास खंड बड़ागांव के ग्राम छपार में खरीफ-2025 की क्रॉप कटिंग कराकर धान की उत्पादकता की जाँच की।
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025 की खरीफ क्रॉप कटिंग से ब्लॉक, तहसील एवं जिले की औसत उपज के बारे में जानकारी मिलती है और इससे शासन को अवगत कराया जाता है। क्रॉप कटिंग के लिए खेत एवं स्थल का निर्धारण रेंडमली किया जाता है।
उन्होंने बताया कि चयनित खेत में धान की उच्च प्रजाति की बुवाई की गई है। जिलाधिकारी के द्वारा क्रॉप कटिंग के दौरान उपस्थित सम्मानित ग्रामवासियों से वार्ता किया गया और अच्छी उपज एवं पैदावार हेतु सम्बंधित जिला कृषि अधिकारी से मिलकर अच्छे उन्नत किस्म के बीज बोने हेतु सुझाव दिया, जिससे किसानों को अच्छी फसल की पैदावार हो सके।
इस दौरान उन्होंने किसानों को अपने नजदीकी धान क्रय केंद्र पर ही धान बेंचने की सलाह दी, जिससे उन्हें अपने धान का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी बिचौलिए के बहकावे में न आए। उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिग प्रयोग के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। जिससे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। क्रॉप कटिग के प्रयोग से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर ओलावृष्टि, अत्याधिक बारिश व अन्य नुकसान और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। उन्होंने किसानों से पराली न जलाने की अपील की।
इसी के साथ जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सांवलियन विद्यालय छपार का भ्रमण कर बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए कक्षा कक्ष एंव स्मार्ट क्लास आदि को देखा।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान मल्टीपरपस हैंडवाश/पेयजल के संचालित न होने तथा कक्षा 6,7 एवं 8 के बच्चों को एक ही कक्षा में सम्मिलित रूप से पढ़ाएं जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित शिक्षक को निर्देश दिए कि प्रत्येक कक्षा में अलग-अलग पाठ्य सामग्री होती है, सम्मिलित रूप से पढ़ाएं जाने पर बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो सकती है एवं शैक्षिक कार्य में लापरवाही न बरती जाए तथा अलग अलग कक्षा के बच्चों को पृथक पृथक कक्षा में उनके पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा प्रदान की जाय।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार , लेखपाल, इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि, सम्बंधित अधिकारीगण, ग्राम प्रधान व सम्मानित कृषक बंधु व ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!