गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“एसआईआर में नहीं देना होगा कोई प्रमाण पत्र, ना रहें हैरान”

सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
(सुलतानपुर) विधानसभा के चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर मतदाताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसे भरने के दौरान मतदाताओं को कोई प्रमाण पत्र नहीं देना होगा। उन्हें सिर्फ अपनी जानकारी के मुताबिक सभी कॉलम भरने होंगे।
चार नवंबर से मतदाताओं को गणनापत्रक वितरित करने का कार्य शुरू हो गया है। 18.43 लाख मतदाताओं को गणनापत्रक वितरित किया जाना है। गणनापत्रक पाने वाले मतदाताओं को अपनी जन्मतिथि, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, पिता- माता का नाम, पिता-माता का इपिक व पति-पत्नी का एपिक नंबर भरना होगा। सबसे ऊपर फोटो के बने कॉलम में अपनी फोटो चस्पा करना होगा।
नीचे के कॉलम में वर्ष 2003 की मतदाता सूची से संबंधित जानकारी संबंधित वोटरों से मांगी गई है। उसके बगल के कॉलम में संबंधित मतदाता के रिश्ते से संबंधित जानकारी मांगी गई है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उपजिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ल ने बताया कि इन दोनों कॉलम को नहीं भर पाने वाले मतदाता इसे खाली छोड़ सकते हैं। पोर्टल से इसे देखने की सुविधा है।
बताया कि नीचे के कॉलम को नहीं भरने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से नहीं कटेगा। गणनापत्रक को सिर्फ इसलिए भराया जा रहा है, ताकि एक मतदाता दो जगह के वोटर न बन सकें। गणनापत्रक को बीएलओ के पास जमा करना होगा।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
















Leave a Reply