किसान सम्मन निधि की 21वीं किस्त आज 19 नवंबर 2025 को की जाएगी किसान भाइयों के खातों में पीएम किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशानिर्देश पर मा० जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार मलिक के मार्गदर्शन में आज दिनांक 18.11.2025 को केंद्रीय कारागार, आगरा में विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही बैरकों का निरीक्षण किया गया। शिविर में उपस्थित निरूद्ध बंदियों को यह भी जानकारी प्रदान की गई कि वह अब माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद/लखनऊ के द्वारा पारित निर्णयों की इंग्लिश के आदेशों को अब हिंदी में भी अपलोड किया जाएगा, ताकि पक्षकार अपने आदेशों एवं निर्णय को पड़ सकेगा। साथ ही केंद्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध बंधिया को सर्दी से बचाव के लिए अधीक्षक केंद्रीय कारागार आगरा को निर्देशित किया गया कि निरूद्ध बंदियों को सर्दी से बचाव के लिए उचित प्रबंध करें साथ ही निरुद्ध बंदियों को गर्म कपड़े भी अभिलंब उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त डॉ दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के द्वारा निरूद्ध बंदियों की समस्याओं को भी सुना गया। समस्याओं के निराकरण किया जाने के लिए अधीक्षक, केंद्रीय कारागार, आगरा को निर्देशित भी किया गया।















Leave a Reply