गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
जनपद के अमहट हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, अलीगंज में एकता यात्रा को दिखाई हरी झंडी“

सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर :
(सुलतानपुर) उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सोमवार को सुल्तानपुर पहुंचे, जहां अमहट एयरपोर्ट पर 11:45 बजे उनका हेलीकॉप्टर उतरा। मौके पर डीएम कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राजप्रसाद उपाध्याय, विधायक सीताराम वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, चेयरमैन परवीन अग्रवाल, दिनेश चौरसिया सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल भेंटकर उनका स्वागत किया। वहीं शासन-प्रशासन के अधिकारी भी मुस्तैद रहे जिनमें एसडीएम न्यायिक जयसिंहपुर शैलेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार सदर दुर्गेश यादव, धर्मेन्द्र यादव,सीओ बल्दीराय आशुतोष कुमार, नगर कोतवाल इंस्पेक्टर धीरज कुमार, आलोक कुमार धीमन,आर बी सुमन, ईओ नगर पालिका परिषद लाल चंद सरोज आदि।

मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम से स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों को महीनों से मातृत्व अवकाश का भुगतान न मिलने के मुद्दे पर सवाल पूछा गया। उन्होंने स्पष्ट कहा, “जो भी त्रुटियां हैं, उन्हें तुरंत सुधारा जाएगा और गलती करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
एयरपोर्ट से निकलकर डिप्टी सीएम का काफिला इसौली विधानसभा के अलीगंज बाजार पहुंचा। यहां भाजपा नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एकता यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाद में सब्जी मंडी मैदान में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं की जानकारी दी।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश

















Leave a Reply