गैर जनपदीय उच्चाधिकारियों की जांच टीम से खनन हादसे की हो उच्चस्तरीय जांच।
पूर्वांचल नव निर्माण मंच ने हादसे को मानवश्रृजित हत्या बताया।
सोनभद्र, ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

शनिवार को सोनभद्र ओबरा खनन क्षेत्र में खदान में पत्थर से दबकर मरे मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए पूर्वांचल नव निर्माण मंच ने उच्चस्तरीय जांच समिति गठित कर जांच कराने की मांग किया।
पूर्वांचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने खनन हादसे को मानवश्रृजित हत्या बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गैर जनपदीय उच्चाधिकारियों की जांच समिति बनाकर ओबरा क्षेत्र में हादसा स्थल पर चल रही खदान सहित ओबरा क्षेत्र में चल रही सभी खदानों की भौतिक जांच कराकर ऐसे सभी खनन पट्टो को निरस्त करने की मांग किया जो खदाने चलने योग्य मानकों के अनुसार नहीं हैं।
गिरीश पाण्डेय ने कहा कि पिछली सपा और बसपा सरकार में भी अवैध खनन होता था लेकिन वर्तमान में सपा बसपा सरकार के अलग-अलग कार्यकाल में हो हुए भ्रष्टाचार के योग के बराबर अकेले भाजपा सरकार में अवैध खनन और अवैध परिवहन किया जा रहा है। जिसमें भाजपा के बड़े नेताओं की सहभागिता भी निर्धारित है।

















Leave a Reply