चौधरी जयंत सिंह जी पुनः चुने गए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष- अभय पटेल
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

सोनभद्र। मथुरा जिले के कोसी कलां में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अधिवेशन में विभिन्न प्रदेशों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों और उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व सौंपने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। रालोद कार्यकर्ताओं के इस सम्मानित ऐतिहासिक निर्णय से खुशी जाहिर करते हुए युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव अभय सिंह पटेल ने चौधरी साहब को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि आदरणीय चौधरी साहब को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद अपने वक्तव्य में चौधरी साहब ने बताया कि ” राष्ट्रीय लोकदल किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है, बल्कि यह किसानों, कामगारों, महिलाओं, नौजवानों तथा आप सभी कार्यकर्ताओं की पार्टी है “।
उन्होंने भारतरत्न, किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा एवं उनके द्वारा किसान हित में लिए गए निर्णयों तथा स्व० चौधरी अजित सिंह जी द्वारा किसान हित में किए गए योगदान को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा।
साथ ही उन्होंने मंच से एक विशेष बात कही, जिससे कार्यकर्ताओं ने उनके दूरदर्शी सोच एवं स्वहित से परे विचार की अत्यंत सराहना की। उन्होंने कहा कि ” हम नहीं चाहते कि सभी पार्टियों की तरह इस पार्टी में भी परिवारवाद चले, आप लोगों ने हमें 3 साल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है, अगली बार मेरी इच्छा है कि आप कोई अच्छा नेता बताना जिसे हम सभी मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने का काम करेंगे तथा हम भी आप सबकी तरह साधारण कार्यकर्ता बनकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।” जनहित के बारे में चौधरी साहब की ऐसी सोच की वहां उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

















Leave a Reply