खनन हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा – पू0न0नि0मंच ।
निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की उदासीनता मजदूरों के मौत का बनी कारण – गिरीश पाण्डेय
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

सोनभद्र, अलग पूर्वांचल राज्य स्थापना की मांग करने वाले संगठन पूर्वांचल नव निर्माण मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने शनिवार को खनन क्षेत्र में चट्टान गिरने से मारे गए मजदूरों की मौत की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से करते हुए घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग किया।
गिरीश पाण्डेय ने जनपद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की उदासीनता को भी इस दुखदाई घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा कि खनन क्षेत्र में ऐसी बहुत सी खदानें चल रहीं हैं जहां काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा को खतरा है। बावजूद इसके यहां के जिम्मेदार निर्वाचित प्रतिनिधि और अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हैं और मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए खनन माफियाओं से साठ-गांठ कर बंदरबांट में लिप्त हैं।
गिरीश पाण्डेय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदाई बताते हुए हताहत परिवारजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए संबंधित खदान की भौतिक जांच और खदान के पत्रावली की ईमानदारी से जांच कराकर घटना के लिए जिम्मेदार खदान संचालकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई कराने की मांग करने के साथ साथ जिम्मेदार अधिकारियों पर भी दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग किया।

















Leave a Reply