*सिंचाई विभाग पर ग्रामीणों ने लगाया घटिया सड़क निर्माण का आरोप, गुणवत्ता पर उठे सवाल*
*ग्रामीणों के विरोध करने पर ठेकेदार ने ग्रामीणों पर एफआईआर करने की दी धमकी*
*सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

सोनभद्र विकास खंड चतरा अंतर्गत रामगढ़ मेन रोड से काली जी के मंदिर तक सिंचाई विभाग द्वारा सड़क पर पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने विभागीय ठेकेदार पर घटिया निर्माण कार्य,गुणवत्ता में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि रोड में हुए गड्ढों को भरा नहीं जा रहा है रोड की सफाई किए बिना ही हल्की गिट्टी डालकर कोरम पूरा किया जा रहा है ।
ग्राम प्रधान रईया अनिल मिश्रा, शिवम,लिटिल,और राकेश का कहना है कि हम लोगों ने घटिया निर्माण कार्य का विरोध किया तो ठेकेदार द्वारा दबंगई दिखाते हुए एफ आई आर करने की धमकी दी है जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा रोड की अच्छे से सफाई नही की जा रही है न तो पर्याप्त तारकोल डाला जा रहा है जिससे रोड के उखड़ने की प्रबल संभावना है हल्की गिट्टी डालकर पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है ऐसी सड़कें चंद दिनों में ही उखड़ जाती है और सरकारी धन की बरबादी है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संबंधित विभाग के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

















Leave a Reply