Advertisement

डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांट का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांट का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अंकित कुमार वर्मा ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक कुमार मिश्रा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा तथा चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता तथा रात्रि ड्यूटी के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी, इंजेक्शन कक्ष, दंत चिकित्सक कक्ष, नेत्र परीक्षण, लेबर रूम एवं पैथोलॉजी कक्ष का निरीक्षण कर चिकित्सीय व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने दवा वितरण कक्ष में जाकर दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिए कि सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनी रहे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। दवा स्टॉक कम होने पर तत्काल डिमांड की जाए। साथ ही उन्होंने सीसीटीवी क्रियाशीलता को कंट्रोल रूम से देखा।


जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई कराकर रंगाई, पुताई कराई जाए। उन्होंने कहा कि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक एक मॉडल सीएचसी के रूप में तैयार किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चिकित्सक समय से उपस्थित होकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दें। उन्होंने कहा कि अस्पताल जनता की सेवा का केंद्र है, यहां की स्वच्छता और अनुशासन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक अवनीश कुमार सहित संबंधित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूदरहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!