Advertisement

सोनभद्र -खाटू श्याम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

खाटू श्याम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

 

सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

सोनभद्र, सदर तहसील क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में खाटू श्याम का जन्मोत्सव शहजादा इंटर कॉलेज में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

खाटू श्याम जन्मोत्सव समिति रामगढ़ द्वारा खाटू श्याम के जन्मदिन पर रामगढ़ बाजार में स्थित शाहजादा इंटर कॉलेज परिसर में भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन देर शाम आयोजित हुआ। इसके पूर्व रामगढ़ बाजार में भव्य शोभा यात्रा व झांकी का आयोजन किया गया, इसमें नगर के सैकड़ो पुरुष व महिलाएं खाटू श्याम परिवार की तरफ से आयोजन में शामिल हुई।

शोभा यात्रा व झांकी बीआरसी परिसर से निकालकर कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए कस्बा के अंतिम छोर तक निकली।गई इस मौके पर खाटू श्याम परिवार के तमाम लोग भजन कीर्तन करते हुए निकले फिर झांकी व शोभा यात्रा का समापन शाहजादा इंटर कॉलेज में हुआ। इसके बाद भजन संध्या का कार्यक्रम देर रात तक चला जिसमें तमाम नामी गिरामी भजन गायक शामिल हुए।

पूर्व की भांति आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के लोगों का उत्साह अपने धर्म के प्रति देखने लायक था तमाम सनातनी महिला व पुरुष भगवान खाटू श्याम के प्रेम में भाव विभोर दिखे लोगों का उत्साह ईतने चरम पर था कि वह नृत्य , भजन में अपने भगवान के प्रति पागल शरीखे दिख रहे थे।

कार्यक्रम को कहीं से कोई विघ्न बाधा न पहुंच सके इसके लिए पन्नूगंज थाना अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा की अगुवाई में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी उनके द्वारा ड्रोन कैमरा से नगर की निगरानी भी की जा रही थी, उनके द्वारा इस मौके पर कस्बे से गुजरने वाले समस्त वाहनों की सघन चेकिंग भी की गई।

कार्यक्रम के आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से विजय गुप्ता, रोहित अग्रवाल, शुभम गुप्ता, जीतू सिंह, किशन मोदनवाल, इंद्रेश गुप्ता, अंकित राठौर, दिवाकर चौबे व साथ में तमाम लोग शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!