अंकित कुमार वर्मा ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
जेसीबी मशीन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मृत्यु
शाहजहांपुर: अवैध खनन कर के लौट रही जेसीबी मशीन की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण की हुई दर्दनाक मृत्यु। प्राथमिकी दर्ज न होने पर पूर्व विधायक माननीय राजेश यादव जी के थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर दक्षिणी निवासी संदीप गंगवार कल रात 9 बजे बाईक से अपने घर जा रहा था तभी दूसरी ओर से अवैध खनन करके आ रही जेसीबी मशीन से टक्कर होने पर संदीप गंगवार की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने शव को थाने ले जाकर कर पुलिस से जेसीबी मालिक और चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा जो कि पुलिस ने सत्ता के दबाव के कारण प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर करने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी पूर्व विधायक राजेश यादव जी को होने पर कटरा थाने पहुंचकर पुलिस से कड़ी नाराजगी व्यक्त की जिसके पश्चात पुलिस ने संबंधित धाराओं में दोषियों के प्राथमिकी दर्ज की।


















Leave a Reply