गोद भराई एवं अन्नप्राशन का हुआ आयोजन
सीतापुर से सुरेंद्र तिवारी ब्यूरो चीफ सत्यार्थ न्यूज़

सीतापुर। बाल विकास परियोजना के तहत संचालित वीएचएसएनडी ( ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज पंजाबी धर्मशाला में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी एवं सभासद अनूप बाजपेई ने टीकाकरण का फीता काटकर शुभारंभ किया वही सीतापुर शहर परियोजना की आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 6 विजय लक्ष्मी नगर पश्चिम में टीकाकरण एवं गर्भवती की गोद भराई और सात माह से 3 वर्ष के बच्चों का अन्नप्राशन करके समुदाय को या संदेश दिया गया कि गर्भवती अपने आहार में पोषण युक्त भोजन ले एवं आयरन कैल्शियम की गोली के साथ-साथ अपने भोजन में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ ले जिससे मां के साथ-साथ बच्चे को भी सही पोषण मिल सके बच्चों का अन्नप्राशन करके यह संदेश दिया गया कि अब आयु के अनुसार सात माह से बच्चों को मां के दूध के साथ ऊपरी आहार घर का बना हुआ देना शुरू करें जिससे बच्चों को सही समय में उसका सर्वांगीण विकास हो सके जिसमें गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रुचि टंडन द्वारा उत्तम ढंग से व्यवस्थाएँ की गईं।

कार्यक्रम में उपस्थित बाल विकास परियोजना शहर सीतापुर की सुपरवाइजर संगीता सिंह ने गर्भवती महिला एवं अर्पिता राजेश साहू, हर्षिता एवं उमा की गोद भराई की गई अधिशासीअधिकारी वैभव त्रिपाठी , एवं सभासद अनूप बाजपेई,ने गोद भराई की रस्में संपन्न कराईं। साथ ही 6 माह के शिशु का अन्नप्राशन संस्कार खीर खिलाकर विधि-विधान से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एएनएम द्वारा बच्चों का नियमित टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। उन्होंने गर्भवती एवं धात्री माताओं को पौष्टिक आहार, हरी सब्जियों और फलों के सेवन के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रुचि टंडन ने पोषण युक्त खाद्य पदार्थों, हरी सब्जियों और फलों से सजे स्टॉल के माध्यम से पौष्टिक आहार के महत्व पर जागरूकता बढ़ाई। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को फल, पुष्प एवं पोषाहार प्रदान कर के स्वस्थ मातृत्व की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर सभासद अनूप बाजपेई ने उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुँचाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा। जिसमें अनुपमा मिश्रा केंद्र संख्या चार, मृदुला सिंह, केंद्र संख्या 9 विजय लक्ष्मी नगर मौजूद रही जिला कोऑर्डिनेटर यश टंडन ने टीकाकरण करने वालों से जानकारी ली उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण करते रहे उन्होंने रुचि टंडन की निष्ठा और सतत प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी लगन और समर्पण से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाएं शामिल रही,
















Leave a Reply