अंकित कुमार वर्मा ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
पत्रकारों की सेहत के लिए मिसाल बना अर्नव सर्जिकेयर हॉस्पिटल

वरिष्ठ सर्जन डॉ. के.पी. गुप्ता की पहल पर हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, डेढ़ सौ से अधिक पत्रकारों की जांच
शाहजहांपुर। समाज का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए अर्नव सर्जिकेयर हॉस्पिटल ने एक सराहनीय पहल की है। बुधवार को मोहल्ला तारीन बहादुरगंज स्थित अस्पताल में वरिष्ठ सर्जन डॉ. के.पी. गुप्ता के निर्देशन में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में करीब डेढ़ सौ पत्रकारों ने हिस्सा लिया और अपनी विभिन्न स्वास्थ्य जांचें कराईं। शिविर में अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, शुगर जांच समेत कई अन्य महत्वपूर्ण जांचें पूरी तरह निःशुल्क की गईं। डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने प्रत्येक पत्रकार की रिपोर्ट का गहराई से विश्लेषण करते हुए उन्हें आवश्यक दवाएं और चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किया।

कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे वरिष्ठ सर्जन डॉ. के.पी. गुप्ता ने कहा, “पत्रकार समाज को दिशा देने का काम करते हैं। वे जनता की आवाज़ बनते हैं, लेकिन व्यस्त दिनचर्या के चलते अपनी सेहत की अनदेखी कर बैठते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह शिविर लगाया गया, ताकि वे एक ही स्थान पर अपनी संपूर्ण स्वास्थ्य जांच करवा सकें।” पत्रकारों ने इस पहल को सेवा, संवेदना और सहयोग का प्रेरणादायक उदाहरण बताते हुए डॉ. गुप्ता और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों की चिंता करने वाले पत्रकारों के लिए यह पहल वास्तव में “पत्रकारों के स्वास्थ्य की सुरक्षा कवच” साबित होगी। अस्पताल स्टाफ और चिकित्सक टीम ने पूरे आयोजन में सक्रिय सहयोग और सेवा भावना से योगदान दिया। शिविर के समापन पर डॉ. गुप्ता ने घोषणा की कि भविष्य में भी इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो सकें।

















Leave a Reply