17/03/2024
रिपोर्टर करन तिवारी सत्यार्थ न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ के थाना माल-मलिहाबाद क्षेत्र में बेलगाम दौड़ रहे मिट्टी के डंपरों ने एक और युवक को धकेला मौत के मुंह में
हाईस्पीड डंपर और कार की आमने-सामने भीषण भिड़ंत कार कार चालक ट्रामा सेंटर में भर्ती हालत नाजुक
काफ़ी दूर तक कार को खींचता ले गया ट्रक डंपर, डंपर टक्कर से कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर
आउटर रिंग रोड माल जेहटा रोड के पास की घटना