सूचना पत्र
प्रथम अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन ओसीएफ मैदान शाहजहांपुर में 25 नवंबर को किया जाएगा
अंकित कुमार वर्मा ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर

जिला एथलेटिक्स संघ शाहजहांपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय बालिका अस्मिता एथलेटिक्स लीग का आयोजन 25 नवंबर को ओसीएफ मैदान शाहजहांपुर में किया जाएगा l
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं )के संयुक्त तत्वाधान में पहली बार इस लीग का आयोजन होगा l
भारत के 300 जिलों को इस प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है l
इस प्रतियोगिता में बालिका अंडर 14 और बालिका अंडर 16,में 60 मीटर दौड़ ऊंची कूद लंबी कूद 600 मीटर दौड़ भाला फेंक गोला फेक आदि स्पर्धाये आयोजित होगीl
यह जानकारी जिला एथलेटिक संघ के सचिव रत्नेश कुमार
संयुक्त सचिव बृजेश कुमार आदि ने दी
मोबाइल no 8182039033
















Leave a Reply