अंकित कुमार वर्मा ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
60वर्ष से काबिज रियल खतौनी में दर्ज फिर भी 38 वर्ष पुरानी खतौनी दिखाकर खेत पर कब्जा करना चाह रहे दबंग

विरोध करने पर दबंगों ने एक राय होकर किया जानलेवा हमला, पत्रकार सहित तीन घायल
पत्रकार पर हमला व झूठी रिपोर्ट दर्ज होने पर पत्रकारों में आक्रोश, एसपी से न्याय की गुहार
शाहजहांपुर – जिले में एक पत्रकार पर हुए हमले और उनके खिलाफ दर्ज की गई कथित झूठी रिपोर्ट को लेकर जनपद के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को जनपद के सभी पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से मुलाकात कर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। दैनिक अखबार से जुड़े पत्रकार अनुज कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि ग्राम पंचायत इस्लामगंज़ थाना अल्हागंज तहसील जलालाबाद में गाटा संख्या 820 आदि उनकी पैतृक भूमि पर, जिस पर पिछले 60 वर्षों से उनके पिता गुरुदेव और ताऊ संतोष कुमार खेती करते आ रहे हैं जो आज भी राजस्व अभिलेखों (रियल खतौनी) में दर्ज है, कुछ लोग 38 वर्ष पुरानी नकलें दिखाकर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जब उन्होंने और उनके परिवार ने विरोध किया तो गांव के ही आरोपियों प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, पंकज, नीरज,कृष्ण मुरारी, होरी लाल बाराती लाल सोनू आशुतोष अश्वनी आदि ने नाजायज असलहों और लाठियों से लैस होकर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उनके पिता गंभीर रूप से घायल होकर कई घंटे तक बेहोश रहे। पिता और भाई का इलाज शनिवार से जिला अस्पताल में चल रहा है। पत्रकार अनुज अग्निहोत्री ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ, कुछ वीडियो उनके पास और भी मौजूद हैं। लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने हकीकत को नजरअंदाज करते हुए उनके ही खिलाफ कई गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने कहा कि यह रवैया बेहद अन्यायपूर्ण और चिंताजनक है।इस मामले में जनपद के समस्त पत्रकारों ने कौशलेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की इस मौके पर अरविंद त्रिपाठी, रोहित पांडे, अभिनव गुप्ता, सुशील शुक्ला, आदर्श मिश्रा,रवि वर्मा,आनंद शर्मा, उदित शर्मा, राजीव शुक्ला, गौरव समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच कराई जाएगी किसी के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा।
















Leave a Reply