अंकित कुमार वर्मा ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
हरदोई जिले के ईएमएलसी ट्रेनर संजीव कुमार और ईएमई आकाश राव की मौजूदगी में 108/102एम्बुलेंस के ईएमटी को कराया जा रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण

हरदोई जिले के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरियावा मे 108/102 के ईएमटी द्वारा दी जा रही सेवा को ओर ज्यादा बेहतर करने के लिए कराया जा रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रथम दिन में ईएमएलसी ट्रेनर संजीव कुमार के द्वारा 108/102 ईएमटी को मरीज के वाइटल वाइटल चेक करना ओर बहुत ज्यादा बेहतर तरीके से चेक करना ओर उसकी हिस्ट्री पहचान कर मरीज को बेहतर उपचार देते हुए जल्द नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने की राय दी
















Leave a Reply